उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: पांचवीं कक्षा का छात्र दे रहा कोरोना से बचाव का संदेश - digital comics

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक छात्र ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है. बच्चे ने कॉमिक्स को डिजिटल आकार देते हुए लोगों को कोरोना के प्रति संदेश दिया है.

etv bharat
डिजिटल कॉमिक्स के जरिये लोगों को दे रहा संदेश.

By

Published : Apr 22, 2020, 6:44 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 7:10 PM IST

मुरादाबाद:जिले में कोरोना वायरस को लेकर लोग एक दूसरे को जागरूक कर रहे हैं. इसी क्रम में पांचवीं कक्षा के एक छात्र ने कोरोना के खतरे से लोगों को जागरूक करने के लिए कॉमिक्स का सहारा लिया है. परिजनों के साथ कॉमिक्स तैयार कर छात्र ने उसे डिजिटल आकर दिया है. स्मार्टफोन के जरिये बनाई इस कॉमिक्स को सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. वर्तमाम हालात को ध्यान में रखते हुए कॉमिक्स में कई मशहूर चरित्र लिए गए है.

डिजिटल कॉमिक्स के जरिये लोगों को दे रहा संदेश.

पांचवीं कक्षा का छात्र लोगों को कर रहा जागरुक
लॉकडाउन के दौरान अपने घर में बैठकर पेपर पर कॉमिक्स के चित्र बना रहा शौर्य प्रताप पांचवीं कक्षा का छात्र है और आजकल अपनी रचनात्मकता को कॉमिक्स के जरिये चमका रहा है. अपने हम उम्र दोस्तों को कोरोना के खतरे से जागरूक करने के लिए शौर्य हर रोज अपने परिजनों की मदद से नए-नए आइडिया लेकर उन्हें कॉमिक्स की शक्ल देता है.

डिजिटल फॉर्मेट से लोगों को दे रहा जानकारी
कागज पर उकेरे चरित्रों को स्मार्टफोन के जरिये शौर्य उन्हें डिजिटल फॉर्मेट में बदलता है. इसके बाद कॉमिक्स के चरित्रों को आवाज देकर दोस्तों को भेजते है. शौर्य अपने कॉमिक्स के लिए सुपर स्टार्स और फिल्मों के चरित्र को लेता है साथ ही लॉकडाउन के निर्देशो का पालन करने की अपील भी करता है.

माता-पिता की मिल रही मदद
ठाकुरद्वारा क्षेत्र में रहने वाले शौर्य के माता-पिता अध्यापक है और कॉमिक्स बनाने में शौर्य की मां उनकी खूब मदद करती है. दरअसल शौर्य की मां सोनिया चौहान ने बेसिक शिक्षा की किताबों को कॉमिक्स की शक्ल में उतार कर पढ़ाई के तरीके को रोचक बनाया था, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला है. सोनिया के मुताबिक कॉमिक्स के जरिये बच्चे चीजों को आसानी से समझ आता है और इसका प्रभाव लंबे समय तक रहता है.

कॉमिक्स के जरिये लोगों को कोरोना के खतरे से जागरुक कर रहा हूं. सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें और साफ सफाई रखें. एक दूसरे से डिस्टेंस बना कर रखें ताकि हम लोग कोरोना को हरा सकें.
शौर्य प्रताप, छात्र

Last Updated : Apr 23, 2020, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details