उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दलित पिता-पुत्र मर्डर: मुरादाबाद में सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष ने परिजनों से की मुलाकात - murder of dalit father and son in moradabad

मुरादाबाद जिले में दलित पिता-पुत्र की हत्या मामले में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार की युवती से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने का भी निर्देश दिया.

पीड़ित परिवार की युवती से मिले राज्य सफाई कर्मचारी आयोग.
पीड़ित परिवार की युवती से मिले राज्य सफाई कर्मचारी आयोग.

By

Published : Jun 10, 2020, 3:07 PM IST

मुरादाबाद:मझोला थाना क्षेत्र में पांच दिन पहले दलित पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग भी सक्रिय हुआ है. डबल मर्डर की इस वारदात के बाद राजनिति भी चरम पर है, जिसके चलते राज्य सरकार लगातार मामले को लेकर अधिकारियों के सम्पर्क में है.

पीड़ित परिजनों को घटना के तीन दिन के अंदर आर्थिक सहायता प्रदान कर दी गई है. घटना की जानकारी लेने के लिए बुधवार को राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ वाल्मीकि ने मुरादाबाद पहुंचकर पीड़ित परिवार की युवती से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों से भी जानकारी ली. पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या में मुकदमा दर्ज करने को आयोग अध्यक्ष ने गलत करार दिया. साथ ही उन्होंने मामले का संज्ञान लेने की भी बात कही.

पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी
डबल मर्डर केस की इस घटना को लेकर पुलिस पर पीड़ित परिवार की शिकायत को अनसुना करने का भी आरोप लग रहा है. पीड़ित युवती पिछले कई महीनों से पुलिस और प्रशासन से पड़ोसियों द्वारा मकान पर कब्जे के प्रयास का आरोप लगा रही थी, लेकिन युवती की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. आयोग अध्यक्ष के मुताबिक आयोग युवती की शिकायतों की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखेगा. सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष ने सर्किट हाउस में पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी भी जाहिर की.

पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने का निर्देश
सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष के दौरे को लेकर पुलिस अधिकारी भी सर्किट हाउस में मौजूद रहे. आयोग अध्यक्ष ने घटना स्थल का भी निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने का भी निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details