मुरादाबाद:उत्तर प्रदेश के कृषि विपणन, उद्यान एवं कृषि विदेश व्यापार राज्य मंत्री श्रीराम चौहान शुक्रवार देर शाम मझोला थाना क्षेत्र स्थित मंडी समिति पहुंचे. मंत्री श्रीराम चौहान ने प्याज की कीमतों को लेकर अधिकारियों से पूछताछ की और मंडी में प्याज के मौजूदा स्टॉक को चेक किया. साथ ही बाजार में महंगे हुए प्याज को लेकर श्रीराम चौहान ने व्यापारियों से भी कीमतों की जानकारी ली.
प्याज ने सबको रुलाया
देश में लगातार महंगे होते प्याज ने लोगों को रुला दिया है. जेब पर भारी कीमतों के बोझ से आम आदमी जहां परेशान है, वहीं तमाम दावों के बाद भी बाजार में प्याज की कीमत सौ रुपये प्रति किलो के आस-पास बनी हुई है.
प्याज की कीमतों की जानकारी
उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री श्रीराम चौहान ने शुक्रवार मुरादाबाद मंडी समिति का दौरा किया और प्याज की कीमतों को लेकर छानबीन की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और व्यापारियों से भी पूछताछ कर कीमतों की जानकारी ली.