मुरादाबाद: मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए आईआईटी के इंजीनियरों और बड़ी कंपनियों के अलावा छोटी कंपनियां भी ऐसे उपकरण तैयार कर रही हैं, जिससे रोजाना उपयोग में लाए जा रहे सामानों को संक्रमण मुक्त किया जा सके. वहीं जिले की एक कंपनी ने भी दैनिक उपयोग के सामानों को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के लिए एक खास तरह का ओवन बनाया है.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाएगा खास ओवन. जिले के प्रेमनगर क्षेत्र में स्थित एक निर्यात फर्म में इस ओवन को तैयार किया है. कंपनी का कहना है कि ओवन आईएसओ प्रमाणित है. साथ ही अन्य टेस्टिंग लैब में भी इसकी प्रमाणिकता साबित हुई है.
अल्ट्रा वॉयलेट किरणें संक्रमण को करेंगी खत्म
संक्रमण को खत्म करने के लिए ओवन में अल्ट्रा वॉयलेट किरणों का इस्तेमाल किया गया है. ओवन में घड़ी, पर्स, सब्जियां, मोबाइल, लैपटॉप, चश्मा, पेन और मेडिकल किट रखकर संक्रमण मुक्त किया जा सकता है. फर्म संचालक रितेश भटनागर ने बताया कि इसमें दैनिक उपयोग के सामानों को एक से दो मिनट तक रखकर अल्ट्रा वॉयलेट किरणों को हाई वेवलेंथ पर छोड़ दिया जाता है. इसके बाद इसमें रखी गई चीजें संक्रमण मुक्त हो जाती हैं.
मांग पर तैयार किया जा रहा ओवन
फर्म संचालक ने बताया कि अभी ग्राहकों की मांग पर ओवर को तैयार किया जा रहा है. जल्द की मजदूरों की संख्या को बढ़ाकर बड़े पैमाने पर इसे तैयार किया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि अभी इसका प्रयोग सरकारी और निजी संस्थाओं में किया जा रहा है. जल्द की यह बाजार में उपलब्ध होगा. फर्म ने इसे कोरोना ओवन नाम दिया है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
मुरादाबाद कृषि शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक दीपक मेहंदीरत्ता ने बताया कि अल्ट्रा वॉयलेट किरणों के संपर्क में आने से कोरोना का वायरस खत्म हो जाता है. ऐसे में अगर ओवन तैयार किया गया है, तो यह प्रभावी साबित होगा.