मुरादाबादः जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन को वापस करने के लिए और आजम खां और उनके बेटे को जेल से रिहा करने के लिए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. सपा के पूर्व प्रदेश सचिव ने कहा कि एक जनवरी को रामपुर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे. मुख्यमंत्री योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि आजम खां पर लगाए गए फर्जी मुकदमे बहुत रुलायेंगे. आज तुम्हारी सरकार है कल हमारी सरकार आएगी कल आप पर भी फर्जी मुकदमे लगेंगे.
सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन को किसानों को वापस देने और यूनिवर्सिटी को सरकार द्वारा अधिग्रहण करने के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं ने आजम खान को रिहा करो के नारे लगाए. साथ ही जौहर यूनिवर्सिटी में सरकारी हस्तक्षेप बर्दास्त नहीं करने जैसे बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. सपा नेता यूसुफ मालिक का कहना है कि रामपुर यूनिवर्सिटी की 14 बीघा जमीन वापस की जाए और आजम खां और उनके बेटे अब्दुला आजम को जेल से रिहा किया जाए. सरकार अल्पसंख्यक के बच्चों के हाथ से कलम छीनने का काम कर रही है.