मुरादाबाद: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को मुरादाबाद लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी एसटी हसन के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गठबंधन से बौखला गए है, उनकी यादाश्त कमजोर हो गई है, वह मेरा नाम तक भूल गए, वह मुझको बबुआ कहकर गए हैं. बबुआ अपने घर में सबसे प्यारे बच्चे को कहते हैं.
प्रधानमंत्री मेरा नाम तक भूल गए, मुझको बबुआ बोलकर गए हैं: अखिलेश यादव
सोमवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुरादाबाद लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी एसटी हसन के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि तीन पार्टियों का गठबधंन देश में महापरिवर्तन लाने के लिए ही बना है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रैली को किया संबोधित
जानिए अखिलेश ने रैली के दौरान क्या कहा
- जैसे-जैसे तीसरे चरण के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे मुरादाबाद में राजनीतिक पार्टियों के शीर्ष नेताओं की जनसभाएं तेज हो गई हैं.
- अखिलेश यादव ने गठबधंन के प्रत्याशी एसटी हसन के पक्ष में वोट देने की अपील की.
- अखिलेश ने जीआईसी के ग्राउंड के मंच से भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि तीन पार्टियों का गठबधंन देश में महापरिवर्तन लाने के लिए बना है.
- हमारा गठबंधन तीन पार्टियों का गठबधंन है लेकिन भाजपा का 37 पार्टियों का गठबंधन है, तो आप ही बताओ कौन महा मिलावटी है.
- इसीलिए रविवार को मुरादाबाद में प्रधानमंत्री मेरा नाम भूल गए. मुझको बबुआ नाम देकर गए हैं, बबुआ घर के सबसे प्यारे बेटे को कहा जाता है.