उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: सपा सांसद एसटी हसन ने जलाई नागरिकता संशोधन विधेयक की कॉपी, विरोध जारी रखने का ऐलान - मुरादाबाद समाचार

यूपी के मुरादाबाद में सपा सांसद एसटी हसन ने प्रेस कांफ्रेस कर CAA के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है. इस दौरान उन्होंने इस कानून की कॉपी जलाई और इसे देश को तोड़ने वाला कानून करार दिया.

etv bharat
CAA का किया विरोध.

By

Published : Dec 17, 2019, 7:25 PM IST

मुरादाबाद:नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार पर निशाना साधने के साथ ही कानून वापस लेने की मांग कर रही हैं. मुरादाबाद जनपद में सपा सांसद एसटी हसन ने प्रेस कांफ्रेंस कर नागरिकता संशोधन कानून का लगातार विरोध करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही सपा सांसद ने नागरिकता संशोधन कानून की कॉपी जलाई. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सांसद एसटी हसन ने इसे देश को तोड़ने वाला कानून करार दिया.

CAA का किया विरोध.

सपा सांसद ने CAA का किया विरोध

  • नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जनपद में वर्तमान सांसद एसटी हसन ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया.
  • दरअसल नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने के लिए शुक्रवार को एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन मुरादाबाद में होना था.
  • पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की अनुमति निरस्त करने के बाद सपा सांसद ने प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया.
  • प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही सपा सांसद एसटी हसन ने विरोध स्वरूप नागरिकता संशोधन कानून की प्रति जलाई.
  • सांसद एसटी हसन ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर जमकर निशाना साधा और इसे देश विरोधी करार दिया.
  • सांसद ने सरकार से कानून वापस लेने की मांग की और साथ ही देश के अन्य शहरों में हो रही हिंसा का भी जिक्र किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने कानून वापस नहीं लिया तो देश के मुसलमान इस कानून को न मानकर इसका विरोध करेंगे. एसटी हसन ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से भी अपील की है कि वह मामले में दखल देकर देश को बचा लें. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ एसटी हसन लोकसभा में भी विरोध जता चुके हैं. एसटी हसन के मुताबिक देश में लागू किये गए नागरिकता संशोधन कानून से सिर्फ और सिर्फ मुसलमानों को नुकसान होगा जो देश की गौरवशाली परम्परा के लिए सही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details