उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा सांसद एसटी हसन बोले, प्रधानमंत्री पद के लिए अखिलेश यादव बहुत प्रीमेच्योर हैं - पीएम नरेंद्र मोदी

सपा सांसद एसटी हसन ने कहा है कि प्रधानमंत्री पद के लिए अखिलेश यादव बहुत प्रीमेच्योर है. पीएम का उम्मीदवार विपक्ष मिलकर तय करेगा.

Etv bharat
यह बोले सपा सांसद एसटी हसन.

By

Published : Aug 12, 2022, 8:48 PM IST

मुरादाबादः बिहार में नीतीश कुमार द्वारा सत्ता पलटने के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नीतीश कुमार के उतरने की चर्चाएं शुरू हो गईं हैं. ऐसे में मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन से जब प्रधानमंत्री पद के लिए अखिलेश यादव के नाम का सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह अभी प्रधानमंत्री पद के लिए बहुत प्रीमेच्योर हैं. सारा विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा. सभी सांसद तय करेंगे कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा. हालांकि बाद में उन्होंने खुद को बयान में घिरता देखकर यह कहा कि अगर सपा के सांसदों की तादात ज्यादा हुई तो अखिलेश यादव में कोई कमी नहीं है वह भी एक प्रधानमंत्री के परफेक्ट कैंडिडेट हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा से गठबंधन तोड़कर विपक्षी दलों से हाथ मिलाकर दोबारा बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं. बिहार में भाजपा को पटखनी देने के बाद विपक्ष को नीतीश कुमार जैसा बड़ा चेहरा मिल गया है. अब चर्चा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नीतीश कुमार मैदान में आ सकते हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री पद के लिए क्या सपा मुखिया अखिलेश यादव चेहरा हो सकते है यह सवाल जब मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन से किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए अखिलेश यादव बहुत प्रीमेच्योर है.

यह बोले सपा सांसद एसटी हसन.

हालांकि बाद में अपने इस बयान से खुद को फंसता देखकर वह पलट गए. उन्होंने कहा कि अगर सपा के सांसदों की तादात ज्यादा हुई तो अखिलेश यादव में कोई कमी नहीं है वह भी एक प्रधानमंत्री के परफेक्ट कैंडिडेट हैं. अगर सपा के 70 से 75 सांसद जीते तो अखिलेश यादव का हक बनता है लेकिन इसके लिए विपक्ष की एकता को नहीं तोड़ा जा सकता. सारा विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा. सभी सांसद तय करेंगे कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा? यह तो अभी चुनाव के परिणाम आने के बाद ही तय होगा कौन बनेगा पीएम. नीतीश कुमार देश के बड़े नेता हैं, उनसे भी बड़ी गलतियां हुई. अगर सुबह का भटका रात को घर आ जाए तो गलतियां माफ हो जाती है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details