मुरादाबाद में कार हादसे में सपा सांसद एसटी हसन, उनकी पत्नी सहित चार घायल - हादसे में सपा सांसद हसन घायल
![मुरादाबाद में कार हादसे में सपा सांसद एसटी हसन, उनकी पत्नी सहित चार घायल मुरादाबाद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17689332-thumbnail-4x3-image-2.jpg)
13:09 February 07
मुरादाबाद में कार हादसे में सपा सांसद डॉ एसटी हसन सहित चार घायल
मुरादाबाद:मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन और उनकी पत्नी सड़क हादसे में घायल हो गए. हादसे में उनका ड्राइवर व निजी सहायक भी घायल हो गए. सड़क हादसा दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के पास मंगलवार सुबह 4 बजे हुआ. अक्षरधाम के पास कार का टायर फटने कार डिवाइडर से टकरा गई. प्राथमिक उपचार के बाद सांसद एसटी हसन सहित सभी दिल्ली अपने आवास पर पहुंच गए.
मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन, उनकी पत्नी, ड्राइवर और निजी सहायक सड़क हादसे में घायल हो गए. मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन मंगलवार सुबह दिल्ली जा रहे थे. बताया जा रहा है कि जैसे ही कार अक्षरधाम मंदिर के पास पहुंची कार का टायर फट गया. टायर फटने से कार डिवाइडर से टकरा गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. सांसद एसटी हसन अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद दिल्ली स्थित अपने आवास के लिए निकल गए. हादसे की सूचना मिलते ही मुरादाबाद के वर्तमान अध्यक्ष डीपी यादव सहित सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने फोन पर उनका हालचाल जाना.
यह भी पढ़ें:Mathura Accident : एक्सप्रेस-वे पर कार ने शव को 11 किलोमीटर घसीटा