मुरादाबादःनए कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन देशव्यापी हो चुका है. समाजवादी पार्टी से सांसद डॉ. एसटी हसन ने किसानों के आंदोलन को लेकर कहा कि किसान अपना हक मांग रहे है. यह सरकार किसानों को बेबकूफ नहीं बना सकती है. हमारी पार्टी किसानों के साथ है. इस दौरान उन्होंने नई संसद के निर्माण में हुए भूमि पूजन को लेकर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा.
सभी को मालूम है सरकार का दमनकारी रवैया
सांसद एसटी हसन का कहना है कि इस सरकार का दमनकारी रवैया सबको मालूम है. इनके एरोगेंस के बारे में भी सबको मालूम है. उन्होंने कहा कि एक डेढ़ साल के अंदर इतने बड़े-बड़े आंदोलन हुए हैं. ऐसे आंदोलन इससे पहले कभी नहीं हुए हैं. चाहे सीएए का आंदोलन हो या चाहे किसान आंदोलन हो.
किसान को अपना भविष्य पता हैः सांसद
सांसद ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है. किसान को लूटने की साजिश हो रही है. जैसे सरकार भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाकर वोट हासिल करती है. यह किसान को भी वैसे ही समझ रहे हैं. किसान इनकी बातों में आने वाला नहीं है. उसे अपने भविष्य का पूरा पूरा ख्याल है. वह अपनी मांगों पर अड़ा हुआ है और जायज मांगे है. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने पार्लियामेंट के अंदर से लेकर और सड़कों तक किसानों का साथ दिया है.