मुरादाबाद:अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने एक बार फिर बेतुका बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने पिछले 7 सालों में ऐसे कानून बनाए हैं. जिनसे शरीयत के साथ छेड़छाड़ की गई. जिसके चलते ही देश मे दो बार बड़े तूफान आए. कोरोना के चलते लाखों लोग मर गए. जिस तरह की यह सरकार है और उसके हाकिम है. उन्हें लगता है कि आने वाले समय में और भी आसमानी आफत आ सकती है.
देश में हाल ही में आये ताऊते और यास तूफान और कोरोना महामारी को लेकर सांसद एसटी हसन ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की इस सात की सरकार ने शरीयत के खिलाफ कानून बनाए हैं.इसलिए जब धरती पर रहने वाला इंसान इंसाफ नहीं करता तो ऊपर वाला इंसाफ करता है. बीजेपी की सरकार ने मुसलमानों की नागरिकता, तीन तलाक जैसे कानून बनाए. जिसकी वजह से देश को आसमानी आफत और कोरोना महामारी की वजह से लाखों लोगों की मौत हो गई.
'7 साल में बीजेपी ने सिर्फ पीठ थपथपाई'
केंद्र में बीजेपी भले ही अपने सरकार के 7 साल पूरे होने पर अपनी पीठ थपथपा रही है, लेकिन इन 7 सालों में देश की जनता का जो हश्र हुआ है. वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. 7 सालों के अंदर जिस तरह से सरकार एक समाज के लिए भेदभाव से काम कर रही है. चाहे वह नागरिकता का मामला हो या तीन तलाक का मामला हो. ये किसी से छुपा नहीं है.