मुरादाबाद:सपा पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर सपा विधायक हाजी इकराम कुरैशी जिला अस्पताल में फल वितरण करने पहुंचे. जिला अस्पताल की गरिमा और नियमों को परे रखते हुए विधायक अस्पताल में इमरजेंसी के बाहर धूम्रपान करते नजर आए. इस पर जब विधायक से अस्पताल में सिगरेट पीने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बदनाम होंगे तो क्या नाम न होगा.
जिला अस्पताल में सिगरेट पीने पर बोले सपा विधायक, बदनाम होंगे तो क्या नाम न होगा - सपा विधायक हाजी इकराम कुरैशी
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सपा विधायक हाजी इकराम कुरैशी मुरादाबाद जिला अस्पताल में फल वितरण करने पहुंचे. इस दौरान वह अस्पताल परिसर में धूम्रपान करते नजर आए. इस पर सवाल पूछने पर विधायक का अंदाज-ए-जवाब कुछ अलग ही देखने को मिला.
अस्पताल में सिगरेट पीते नजर आए विधायक
सपा पार्टी के संरक्षक मुखिया मुलायम सिंह यादव का आज जन्मदिन है. पूरे प्रदेश और देश में उनके समर्थक उनका जन्म दिन मना रहे हैं. जिला अस्पताल में मुरादाबाददेहात से सपा विधायक हाजी इकराम कुरैशी अपने समर्थकों के साथ मरीजों को फल बांटने पहुंचे थे. फल वितरण से पहले अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर विधायक नियमों को ताक पर रख सिगरेट पीते नजर आए.
इसे भी पढ़ें:- BHU में मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति पर नहीं सुलझा मामला, 15वें दिन भी धरना जारी
खास बात यह है कि जब विधायक से इस बात सवाल पूछा गया तो उनका जवाब भी बेहद निराला था. विधायक ने कहा कि बदनाम होंगे तो क्या नाम न होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में नहीं साइड में एक पार्क में सिगरेट पी रहे थे.