उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामगोपाल यादव पहुंचे पीतल नगरी, कहा-सपा से आजम खान कभी नाराज नहीं होंगे - Moradabad news

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव मुरादाबाद की तहसील बिलारी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजम खान समाजवादी पार्टी से नाराज नहीं हैं और न ही कभी नाराज होंगे.

ETV BHARAT
रामगोपाल यादव

By

Published : May 29, 2022, 6:25 PM IST

मुरादाबाद : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव रविवार को पीतल नगरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजम खां समाजवादी पार्टी से नाराज नहीं है और न ही कभी नाराज होंगे. ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर रामगोपाल ने कहा कि क्या मीडिया ने शिवलिंग देखा है. उन्हें इस बारे में कोई बात नहीं करनी है.

सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव

जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव मुरादाबाद की तहसील बिलारी में एक शादी समारोह शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने वर वधु को आशीर्वाद दिया और फिर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आजम खां समाजवादी पार्टी से नाराज नहीं थे. न हैं. न कभी नाराज होंगे. आजम खान के स्वास्थ्य को लेकर कहा कि ईश्वर उनको जल्द से जल्द स्वस्थ करें. वहीं, ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर रामगोपाल ने कहा कि क्या मीडिया ने शिवलिंग देखा है. इसके अलावा मीडिया के पास कोई और मुद्दा नहीं है क्या? अगर आपको कुछ ज्यादा जानना है तो कोर्ट से जानकारी कर लो. महमूद मदनी के बयान पर कहा कि कोई क्या कह रहा है. इस पर मुझको कुछ नहीं कहना है.

यह भी पढ़ें-बाइक की टंकी फटने से लगी बारातियों से भरी बस में आग, जानें कैसे हुआ यह हादसा

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की शुक्रवार को सीतापुर जेल से रिहाई हो गई. रिहाई के बाद उत्तर प्रदेश में नए सियासी समीकरण पर चर्चा शुरू हो गई है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से आजम खान की नाराजगी बताई जा रही है. तमाम ऐसी वजहें हैं जिसको लेकर आजम खान अखिलेश से नाराज बताए जा रहे हैं.

यहां तक की सुबह जब आजम खान की रिहाई हो रही थी तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ही बड़े नेताओं में इकलौते नेता थे जो वहां पहुंचे थे. अखिलेश यादव या फिर समाजवादी पार्टी का कोई भी बड़ा नेता आजम की रिहाई के मौके पर सीतापुर जेल नहीं गया. इससे तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details