मुरादाबादःसपा नेता आजम खान (SP leader Azam Khan) अपने बेटे अब्दुल्लाह आजम के साथ जयप्रदा पर अभद्र टिप्पणी व 2008 के एक मामले में पेशी के लिए मुरादाबाद के एमपी एमएलए कोर्ट पहुंचे. जहां भड़काऊ भाषण के मामले में तीन साल की सजा पर आजम खान मीडिया के सवालों से बचते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले मैं मीडिया ज्वाइन कर लूं, उसके बाद आपके सवाल का जबाब दूंगा. कोर्ट में आजम खान ने कहा कि मुझे रंजिश के तहत फंसाया गया है. कोर्ट में अगली तारीख पर सबूत भी पेश कर देंगे.
बता दें कि रामपुर जनपद की न्यायालय ने भड़काऊ भाषण में तीन साल की सजा सुनाने के बाद व अपना विधायक पद गंवा चुके आजम खान मंगलवार को जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पड़ी और छजलैट मामले में एमपी एमएलए कोर्ट कोर्ट में पेश होने के लिए मुरादाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भड़काऊ भाषण वाले मामले में सवाल किया गया तो कहा कि आपके सवाल के जबाब देने के लिए पहले मैं मीडिया ज्वाइन करूंगा. बहुत जल्द एक चैनल ज्वाइन करूंगा.