मुरादाबाद:जनपद में रविवार देर रात एक डॉक्टर की मौत हो गई थी. डॉक्टर की मौत पर बॉलीवुड के पार्श्व गायक सोनू निगम ने भी दु:ख व्यक्त किया है. सोनू निगम ने कहा कि जिस तरह सीमा पर तैनात सिपाही शहीद होते हैं, ठीक उसी प्रकार डॉक्टर, पुलिसकर्मी नर्सिंग स्टाफ अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन-रात वैश्विक महामारी का मुकाबला कर रहे हैं. अपनी जान गंवा रहे हैं, यह भी शहीद ही कहलाएंंगे.
कोरोना से जंग में डॉक्टर्स बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करते हुए कुछ डॉक्टर खुद कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में आ गए. इलाज के दौरान डाक्टर्स की मौत भी हो रही है. बॉलीवुड के पार्श्व गायक सोनू निगम ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई में मुरादाबाद के एक निजी मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ के लिए दिल से धन्यवाद निकल रहा है, जो कोरोना से इस जंग में अहम भूमिका निभा रहे हैं. भारत और पूरी दुनिया एक बहुत ही गंभीर दौर से गुजर रही है. सोनू निगम ने कहा कि मुझे बहुत दुख है कि मुरादाबाद के एक निजी मेडिकल कॉलेज में एक सरकारी डॉक्टर का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा था, जिनकी मौत हो गई.