उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: काउंसलिंग के लिए आये दामाद को ससुरालवालों ने जमकर पीटा - moradabad latest news

मुरादाबाद जिले में शनिवार को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के महिला थाने में काउंसलिंग के लिए आए ससुरालवालों ने दमाद की जमकर पिटाई कर दी. सिविल लाइन महिला थाने में शनिवार को एक मुकदमे में लड़की पक्ष और लड़के पक्ष को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था. जहां दोनों में कहासुनी हो गई, जिसमें लड़के के ससुरालवालों ने उसे जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया.

काउंसलिंग के लिए आये दामाद को ससुरालवालों ने जमकर पीटा

By

Published : Oct 19, 2019, 7:35 PM IST

मुरादाबाद:मामला जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है, जहां जिले के सिविल लाइन महिला थाने में शनिवार को एक मुकदमे में लड़की और लड़के पक्ष को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था. महिला थाना काउंसलिंग से पहले दोनों पक्ष आपस में बातचीत करने के लिए महिला थाने के पास बने जिला अस्पताल में आ गए. बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी, जिसमें ससुरालवालों ने दमाद को पीटना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं ससुराल वाले दमाद को पीटते हुए सिविल लाइंस थाने ले गए.

काउंसलिंग के लिए आये दामाद को ससुरालवालों ने जमकर पीटा

दहेज में बुलट मांगने का आरोप
ससुरालवालों का आरोप है कि दमाद दहेज में बुलेट की मांग कर रहा था और मांग पूरी ना होने पर उसने 2 दिन पहले लड़की के साथ मारपीट की थी. लड़की उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती है. दामाद के खिलाफ ससुरालवालों ने दहेज उत्पीड़न मुकदमा दर्ज कराया गया था. ठाकुरद्वारा के रहने वाले सरफराज की शादी मार्च में कांठ थाना क्षेत्र की रहने वाली शबीना परवीन से हुई थी. शबीना सात माह की गर्भवती भी है.

जिला अस्पताल में भर्ती शबीना परबीन ने बताया कि मार्च में शादी हुई थी. शादी के पंद्रह दिन बाद से ही ससुराल के लोग बहुत तंग करने लगे थे. दो लाख रुपये और बुलट मोटरसाइकिल की मांग करने लगा. जिसके बाद मेरे साथ लगातार मार पिटाई की जाने लगी.

-शबीना परवीन, पीड़िता

दो दिन पहले सरफराज और शबीना परबीन के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. उसके बाद उनके घर वालों ने 100 नं पर फोन किया. जिसके बाद शबीना के परिवार वालो ने सरफराज पक्ष के लोगो के साथ मारपिटाई की गई. सरफराज के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया. सरफराज की जमानत करा ली गयी है. आज महिला थाने पर काउंसलिंग के लिए दोनों पक्षो को बुलाया गया था. जिला अस्पताल के प्रांगण में बात चीत कर रहे थे तभी सरफराज के सुसरलियो ने उसको पीटना शुरू कर दिया. दोनों में सुलह हो जाये तो अच्छा है.

- आयूब, गांव के प्रधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details