उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन के लालच में बेटे ने मां के साथ मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट - Moradabad latest news

मुरादाबाद में जमीन के लिए पुत्र ने मां के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

etv bharat
मुरादाबाद में जमीन के लालच में बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

By

Published : Sep 16, 2022, 8:11 PM IST

मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कुंदरकी थाना (Kundarki police station of Moradabad) क्षेत्र के जैतपुर पट्टी गांव में बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बुजुर्ग की हत्या जमीनी विवाद में उसके बेटे और पत्नी ने मिलकर की थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि कुंदरकी थाना क्षेत्र के जैतपुर पट्टी गांव में 3 दिन पहले मुस्ताक नाम के बुर्जुग की हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप मुस्ताक के पुत्र निजामुद्दीन ने अपनी विधवा भाभी और उसके परिजनों लगाया था. जिसके बाद पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि मुस्ताक की हत्या उसके पुत्र और उसकी पत्नी ने मिलकर किया है.

इस हत्या के मामले में बेटे निजामुद्दीन और पत्नी शकीला ने पूछताछ में बताया कि मृतक मुस्ताक निजामुद्दीन की विधवा भाभी का हर मामले में साथ देता था. पिता अपनी संपत्ति में से भाभी को हिस्से में अपना घर देना चाहते थे. यह बात मुस्ताक की पत्नी और उसके बेटे को नागवार गुजरी. जिससे उन्होंने मुस्ताक को रास्ते से हटाने के लिए षड्यंत्र रच मुस्ताक की हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें-मथुरा में 10 साल बाद डबल मर्डर का हत्यारोपी गिरफ्तार


एसपी देहात संदीप कुमार मीना (SP Dehat Sandeep Kumar Meena) ने घटना का खुलासा कर बताया कि कुंदरकी पुलिस को मृतक के बेटे निजामुद्दीन ने सूचना सूचना दी कि उनकी भाभी और घरवालों ने उनके पिता की हत्या कर फरार हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को मौके पर उनका बेटा निजामुद्दीन और माता शकीला मौजूद मिली थी. दोनों से पूछताछ में डाउट हुआ जिसके बाद पुलिस ने निजामुद्दीन से कड़ाई से पूछताछ की. इसके बाद उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली.

यह भी पढ़ें- माफिया ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर की 11 करोड़ 50 लाख की संपत्ति कुर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details