मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कुंदरकी थाना (Kundarki police station of Moradabad) क्षेत्र के जैतपुर पट्टी गांव में बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बुजुर्ग की हत्या जमीनी विवाद में उसके बेटे और पत्नी ने मिलकर की थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि कुंदरकी थाना क्षेत्र के जैतपुर पट्टी गांव में 3 दिन पहले मुस्ताक नाम के बुर्जुग की हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप मुस्ताक के पुत्र निजामुद्दीन ने अपनी विधवा भाभी और उसके परिजनों लगाया था. जिसके बाद पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि मुस्ताक की हत्या उसके पुत्र और उसकी पत्नी ने मिलकर किया है.
इस हत्या के मामले में बेटे निजामुद्दीन और पत्नी शकीला ने पूछताछ में बताया कि मृतक मुस्ताक निजामुद्दीन की विधवा भाभी का हर मामले में साथ देता था. पिता अपनी संपत्ति में से भाभी को हिस्से में अपना घर देना चाहते थे. यह बात मुस्ताक की पत्नी और उसके बेटे को नागवार गुजरी. जिससे उन्होंने मुस्ताक को रास्ते से हटाने के लिए षड्यंत्र रच मुस्ताक की हत्या कर दी.