मुरादाबाद : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव से जहां पूरा देश लड़ रहा है, वहीं इस मुश्किल घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए हर देशवासी एकजुट हुआ है. मुरादाबाद जनपद में कोरोना महामारी के चलते हजारों मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो गयी है. लेकिन मुश्किल हालात में शहरवासी जरूरतमंदों की मदद के लिए खुलकर आगे आ रहें है.
प्रवासी मजदूरों को भोजन मुहैया कराने के लिए मुरादाबाद की सड़कों पर जहां दर्जनों समाजसेवी दिन-रात सेवा में जुटे हैं, वहीं कई कारोबारी आने वाले दिनों में गरीब परिवारों के लिए राशन की सामग्री एकत्रित करने में जुटे हैं. कोरोना की इस लड़ाई में कारोबारी, समाजसेवी, सरकारी नौकरीपेशा और निजी सेवा में कार्यरत लोग लगातार आगे आकर जरूररमन्दों का सहारा बन रहे हैं.