उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: शराब खरीदने के लिए उमड़ी भीड़, एससपी ने बंद कराई दुकानें

सरकार ने 4 मई से शराब की दुकानों को खोलने का आदेश दिया है. मुरादाबाद जिले में शराब की दुकानें खुलते ही लोगों की लंबी लाइनें लगना शुरू हो गयीं और इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर धज्जियां उड़ती नजर आयी.

शराब खरीदने के लिए लोगों ने लगाई भीड़
शराब खरीदने के लिए लोगों ने लगाई भीड़

By

Published : May 5, 2020, 6:54 AM IST

मुरादाबाद: जनपद में शराब की दुकान खुलते ही लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गईं. शराब लेने की जल्दबाजी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए. इसकी सूचना एससपी को मिली और वह निरीक्षण करने शराब की दुकानों पर पहुंचे. उन्होंने ज्यादा भीड़ वाली दुकानों को बंद करा दिया.

एससपी ने शराब की दुकानें करायी बंद

40 दिन के लॉकडाउन के बाद 4 मई से शराब की दुकानें खुलनी शुरू हो गईं. शराब पीने वाले लोगों की दुकानों पर भीड़ लग गयी. शराब लेने की जल्दबाजी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. इसकी सूचना जब एसएसपी अमित पाठक को मिली. एसएसपी ने ज्यादा भीड़ वाली दुकान को बंद करा दिया. इसके साथ ही दूसरे इलाकों से बाइक से आने वाले लोगों की बाइक सील कर दी गई.

शराब की दुकानों पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का किया उल्लंघन

वहीं जिस व्यक्ति के पास 7 लीटर से ज्यादा शराब मिली, उसकी शराब सील कर दी गई. एसएसपी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोग शराब को ब्लैक में बेचते हैं. यदि शराब की दुकानें खोल दी गई है, तो सही तरीके से शराब ली जाए.

शराब के ठेकेदारों ने दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का कोई इंतज़ाम नहीं किया है. दुकानदारों को भी इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी. दुकान के बाहर कर्मचारियों के न होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के पालन में परेशानियां आई. इसे देखते हुए ठेकेदारों को निर्देश दिया गया है कि दुकान के बाहर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए.

-अमित पाठक, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details