मुरादाबाद:कोरोना वायरस संक्रमण से बचने का सिर्फ एक बेहतर तरीका सोशल डिस्टेंसिंग सुझाया जा रहा है, लेकिन इस महामारी से बेखौफ लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का तरीका अपनाने से गुरेज कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ शुक्रवार को मुरादाबाद की सब्जी मंडियों में नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते देखा गया. हालांकि एहतियातन प्रशासन ने मंडी में आए लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की.
मुरादाबाद: मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गईं धज्जियां तो करा दी उठक-बैठक - people gathered in sabzi mandi
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. वहीं एसीएम द्वितीय प्रबुद्ध सिंह ने बताया कि मंडी में जो व्यक्ति अनावश्यक रूप से घूमता पाया जाता है, उस पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
मझोला थाना क्षेत्र स्थित मंडी समिति में अनावश्यक मोटरसाइकिलों से घूम रहे लोगों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया. एसीएम द्वितीय ने लोगों से मंडी आने का कारण पूछा तो कई लोग सटीक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद उनके वाहन का चालान कर दिया गया. साथ ही अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों से उठक-बैठक भी लगवाई गयी. एसीएम द्वितीय प्रबुद्ध सिंह ने बताया कि मंडी में जो व्यक्ति अनावश्यक रूप से घूमता पाया जाता है, उसका चालान करते हैं. जो लोग नहीं मानते, उनको सांकेतिक रूप से सजा दी जाती है.