मुरादाबादः जनपद में मूसलाधार बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो महिला सहित छह मजदूर बुरी तरह से झुलस गए. सभी मजदूर सुबह भट्ठे पर ईंट बनाने के लिए गए हुए थे. बारिश होने की वजह से सभी भट्ठे की झोपड़ी में बैठ गए थे. अचानक आकाशीय बिजली झोपड़ी पर गिरने से सभी झुलस गए. सभी को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. डॉक्टर का कहना है कि सबकी हालात सामान्य है. सभी मजदूर भागलपुर के रहने वाले है.
मौसम विभाग ने मुरादाबाद जनपद के आसपास रविवार और सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी. रविवार को सुबह 11 बजे से ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. छजलैट थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर स्थित आरसी ईंट भट्ठे पर आकाशीय बिजली गिरने से दो महिला सहित छह मजदूर बुरी तरह से झुलस गए.
आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया गया कि ये सभी मजदूर भट्ठे पर ईंट बनाने के लिए गए हुए थे. कुछ देर काम करने के बाद अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. इसके बाद दोनों महिला समेत सभी छह मजदूर झोपड़ी के भीतर बैठ गए, तभी हादसा हो गया. ईंट भट्टा मालिक निजामुद्दीन का कहना है कि सभी लोग भट्ठे पर काम करने आए थे. बारिश होने की वजह झोपड़ी में बैठे थे तभी अचानक बिजली गिर गई और सभी झुलस गए. अब सभी की हालत सही है.
ये भी पढ़ेंः CM योगी बोले-अब दंगा करने वालों की सात पीढ़ियों को करनी पड़ेगी भरपाई
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात मनोज यादव ने बताया कि झुलसे मजदूरों का उपचार चल रहा है. वरिष्ठ चिकित्सक को उपचार के लिए बुलाया गया है. सभी की हालत खतरे से बाहर है.