मुरादाबाद : जनपद के डिलारी थाना क्षेत्र में देर रात हुए एक सड़क हादसे में दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई, 35 लोग घायल हो गए. गम्भीर हालत में तीन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ, जब एक पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत करके वापस लौट रहे लोग टैक्टर पलटने की वजह से खाई में गिर गए. हादसे के बाद परिजन शोक में है.
मुरादाबाद : भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत, 35 घायल - मुरादाबाद न्यूज
जिले के डिलारी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से राहत व बचाव का कार्य शुरू किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत.
क्या है पूरा मामला
- मुरादाबाद जनपद के डिलारी थाना क्षेत्र में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत के बाद हड़कम्प मचा हुआ है.
- हादसे में 35 लोग घायल हुए है, जिनमें से 32 की हालत सामान्य होने पर उनको स्थानीय स्तर पर ही इलाज दिलाया गया है, जबकि तीन गम्भीर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- हादसे का शिकार हुए सभी लोग मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित लाकड़ी फाजलपुर मोहल्ले के रहने वाले हैं.
- सभी एक कार्यक्रम में शामिल होने डिलारी थाना क्षेत्र के नाखून का गांव गए थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद टैक्टर से वापस लौटते वक्त सामने से आ रहे थे.
- तभी एक वाहन को बचाने के चलते टैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया, जिसके कारण मौके पर ही छह लोगों ने दम तोड़ दिया.
- हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से राहत और बचाव का काम शुरू किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
- मृतकों में तीन महिलाएं, दो बच्चे शामिल हैं. घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं.
अब तक हादसे में छह लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन गम्भीर रूप से घायल है. हादसे में शेष घायलों को गांव में ही इलाज की व्यवस्था कराई गई है और घायलों की हालत पर नजर रखी जा रहीं है.
दीपक कुमार, एसओ, डिलारी