उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सौतेले भाई की हत्या के लिए बहन ने दी थी प्रेमिका को सुपारी

प्यार में बाधा बन रहे अपने सौतेले भाई को बहन ने अपने प्रेमी और भाई की प्रेमिका को साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद शव को बोरे में बांधकर शहर से दूर एक नाले में फेक दिया. पुलिस ने इस मामले में छानबीन कर मृतक की प्रेमिका और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

By

Published : Aug 3, 2021, 7:34 PM IST

बहन ने करवाई सौतेले भाई की हत्या.
बहन ने करवाई सौतेले भाई की हत्या.

मुरादाबादः अपने प्यार को पाने के लिए सौतेली बहन इस हद तक जा गुजरी की अपने सौतेले भाई को मौत के घाट उतार दिया. इस अपराध के लिए उसने भाई की प्रेमिका और अपने प्रेमी का साथ लिया था. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की प्रेमिका और एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि आरोपी बहन और उसका प्रेमी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं.

बहन दी थी भाई की प्रेमिका को सुपारी

मामला शहर कोतवाली का है. यहां रहने वाली नंदनी के ऊपर प्यार का ऐसा भूत सवार हुआ की प्यार में बाधा बन रहे सौतेले भाई गगन की हत्या करवा दिया. पुलिस ने बताया कि गगन पत्नी के साथ ससुराल में रह रहा था, लेकिन वह नंदनी और प्रदीप के प्यार के खिलाफ था. इससे नराज नंदनी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. नंदनी ने गगन की पूर्व प्रेमिका को हत्या के लिए 50 हजार रुपये की सुपारी दी.

जानकारी देते एएसपी.

प्रेमिका के बुलाने पर आया था गगन

हत्या की साजिश रचममता से गगन को 13 जुलाई को मुरादाबाद के हर्बल पार्क बुलाया. जहां गगन की कोल्डड्रिंक में नशे गोली डालकर पिला दी. इसके बाद गगन बेहोश हो गया. तब नंदनी और प्रदीप अपने एक साथी वीरू के साथ वहां पहुंचे. साथ ही गगन को उठाकर ले गए और गमछे से गला घोंटकर गगन की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को बोरे में बंद कर शहर से दूर जयंतीपुर इलाके के गहरे नाले में ईंट पत्थर बांधकर फेंक दिया.

इसे भी पढ़ें- कैंची से गोदकर कर दिया कत्ल, पढ़िए इस मर्डर का राज

पिता ने कर दिया था जायदात से बेदखल

गगन के सौतेले पिता ने उसे जमीन-जायदात से बेदखल कर दिया था. गगन पिछले एक महीने से पत्नी के साथ सुसराल में ही रह रहा था. सौतेले पिता ने 2 अगस्त को बेटे के गायब होने और उसकी हत्या के शक में तहरीर दर्ज कराई थी. इस तहरीर में सौतेले पिता ने बेटी और उसके प्रेमी प्रदीप पर हत्या करने का शक जाहिर किया था. तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई थी.

एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि ओमप्रकाश के द्वारा अपने बेटे की गुमशुदगी की तहरीर देकर उसकी हत्या का शक जाहिर किया था. सर्विलांस की मदद से ममता, नंदनी, प्रदीप और हरीश उर्फ वीरू से बातचीत होना सामने आई थी. उसके बाद हरीश उर्फ वीरू और ममता से पूछताछ की तो जानकारी मिली कि गगन की हत्या कर दी गई है. हरीश की निशानदेही पर शव को एक नाले से बरामद कर लिया गया है. हत्या का कारण संपत्ति और बहन का प्रदीप से प्रेम प्रसंग होना सामने आया है. बहन नंदनी ने गगन की प्रेमिका को उसको बुलाने के लिए सुपारी दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details