उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाभी ने रची थी रेप पीड़ित के सुसाइड की साजिश, रेपिस्ट समेत 4 गिरफ्तार - etv bharat up news

रेप पीड़ित सुसाइड केस का मुरादाबाद पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित को सुसाइड करने के लिए उसकी भाभी ने ही मजबूर की थी. जो ऑडियो वायरल की गई वह भी खुद उसकी भाभी ने ही रिकॉर्ड की थी.

Etv Bharat
रेपिस्ट समेत 4 गिरफ्तार

By

Published : Sep 7, 2022, 8:09 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 8:33 PM IST

मुरादाबाद: जिले की पुलिस ने रेप पीड़ित सुसाइड केस का खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि रेप पीड़ित को सुसाइड करने के लिए उसकी भाभी ने ही मजबूर किया था, जो ऑडियो वायरल की गई वह भी खुद रेप पीड़ित की भाभी ने ही रिकॉर्ड की थी. भाभी ने ऑडियो वायरल करने के बाद उसे डिलीट कर दी. 10 से 12 दिन पहले गांव के एक युवक ने मृतिका के साथ बलात्कार किया था. भाभी के चालचलन को लेकर लगातार घर में क्लेश होता था. भाभी ने ननद को बदनाम करने के लिए ऑडियो वायरल कर दी थी.

इस मामले में एसपी ग्रामीण संदीप सिंह मीणा ने बताया कि सोनकपुर थाने में 4 तारीख को एक तहरीर मिली. तहरीर में बताया गया है कि नाबालिग ने फांसी लगा ली है. वसीम नाम के लड़के ने युवती के साथ 10 से 12 दिन पहले बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था.

एसपी ग्रामीण संदीप सिंह मीणा

इसे भी पढ़ेंःUP SSF के हाथ में होगी लखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा
भाभी को ननद के साथ बलात्कार की घटना की जानकारी हो गयी थी. इस बात की पुष्टि करने के लिए भाभी ने गांव के ही एक युवक फहीम से फोन पर बात की. फहीम ने कहा कि यह बात सही है. उसने फहीम से रेप करने वाले वसीम को कॉल कराया और खुद कांफ्रेस पर रहकर उसने सारी बातें रिकॉर्ड कर लीं.

भाभी ने उस रिकॉर्डिंग को अपने देवर जाहिर को भेज दिया. जाहिर ने यह बात परिवार के लोगों को बताया तो लोगों ने पीड़ित को ताने मारने शुरू कर दिए. इस बात से दुखी होकर पीड़ित ने यह कदम उठाया. परिवार के लोगों ने उसे इलाज के लिए एक निजी चिकित्सालय में ले गए, जहां इलाज के दौरान किशोरी ने दम तोड़ दिया. भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी.
इसे भी पढे़ंःलखनऊ में हो रहा था बिटकॉइन के जरिए नशे का कारोबार, तस्कर डार्क वेब से ढूंढते थे कस्टमर

Last Updated : Sep 7, 2022, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details