मुरादाबाद: यूपी में 13 जिलों में पटाखों की बिक्री पर रोक लगने से पटाखा विक्रेता परेशान हैं. मंगलवार को जिला मुरादाबाद के पटाखा विक्रेताओं ने कलक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पटाखा बिक्री पर लगी रोक हटाने की मांग की. पटाखा विक्रेताओं का कहना है कि अगर रोक लगानी थी तो 15 से 20 दिन पहले लगानी चाहिए थी. पटाखा बिक्री के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी हैं, फीस जमा करा दी गई है. सभी दुकानदारों ने पटाखों का स्टॉक मंगवा लिया है. पटाखा बिक्री नहीं होने से हमारा बहुत नुकसान होगा.
कहां रखें माल, होगा नुकसान
पटाखा विक्रेताओं का कहना है कि यदि रोक लगानी थी तो पहले ही लगा देनी चाहिए थी. आतिशबाजी की दुकान के लिए उन्होंने लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. पटाखों का माल मंगा लिया गया तो अब अचानक हमसे कहा जा रहा है कि आतिशबाजी की दुकानें नहीं लगेंगी. अब सारा माल कहां रखेंगे. दुकानदारों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर कहा कि हम लोगों ने आतिशबाजी की दुकान के लाइसेंस के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर लीं. फायर की रिपोर्ट लगवा ली है. थाने से रिपोर्ट लगवा ली है. असलहा कार्यालय से रिपोर्ट लगवा ली है, तब जाकर आतिशबाजी का माल मंगवाया है.