मिर्जापुर: दुर्गा सप्तशती का पाठ वैसे तो कई घरों में रोजाना किया जाता है, लेकिन नवरात्र में दुर्गा सप्तशती का पाठ करना विशेष और जल्दी फलदायक माना गया है. मिर्जापुर के विंध्याचल में नवरात्र के पहले दिन से ही काशी, प्रयाग, मथुरा और मध्य प्रदेश से आकर पंडित दुर्गा सप्तशती का पाठ कर रहे हैं. 108 पंडितों द्वारा किया जा रहा यह पाठ पूरे नवरात्र तक चलेगा.
रविवार से मिर्जापुर के विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी के दरबार में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हुई है. नवरात्रि के अवसर पर सुबह से ही हजारों श्रद्धालु आकर प्रतिदिन मां के दरबार में दर्शन करते हैं. मां के दरबार में जन कल्याण के लिए 108 पंडितों के द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ कराया जा रहा है. सभी पंडित काशी, प्रयाग, मथुरा, सोनभद्र और मध्य प्रदेश से आकर पूरे नौ दिन मां की अराधना करेंगे. वैदिक विद्वानों द्वारा सप्तशती का पाठ किया जा रहा है.