उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में कुत्तों के हमले में सात साल के बच्चे की मौत, पिता के लिए चाय लेकर जा रहा था मासूम - मुरादाबाद न्यूज

मुरादाबाद में कुत्तों के हमले में एक बच्चे की जान चली गई. इलाके के लोगों ने आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है. उनका कहना है कि कुत्ते आए दिन लोगों पर हमले करते रहते हैं.

मुरादाबाद में कुत्तों के हमले में बच्चे की मौत हो गई.
मुरादाबाद में कुत्तों के हमले में बच्चे की मौत हो गई.

By

Published : Apr 24, 2023, 2:23 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 3:44 PM IST

मुरादाबाद :खेत पर पिता के लिए चाय लेकर जा रहे 7 साल के बच्चे पर रविवार की सुबह कुत्तों ने हमला कर दिया. इससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. चीख सुनकर आए लोगों ने कुत्तों को भगाया. इसके बाद बच्चे को चिकित्सक के यहां ले जाया गया. यहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. मुरादाबाद में आवारा कुत्तों की संख्या 50 हजार के करीब बताई जा रही है.

मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर खास गांव में रविवार की सुबह सात साल का सवेंद्र अपने खेत पर माता-पिता के लिए अपनी बड़ी बहन के साथ चाय लेकर जा रहा था. रास्ते में आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम पर हमला कर दिया. बड़ी बहन ने अपने भाई को कुत्तों से घिरा देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुच गए. ग्रमीणों ने काफी मशक्कत के बाद मासूम को आवारा कुत्तों से छुड़ाया. इसके बाद गंभीर रूप से जख्मी सवेंद्र को ग्रामीण व परिजन सीएचसी बिलारी लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सवेंद्र कक्षा 2 का छात्र था.

इलाके के लोगों का कहना है कि मुरादाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. जनपद में आवारा कुत्तों की संख्या 50 हजार के करीब है. इनके आतंक से सभी लोग परेशान हैं. कुत्तों का झुंड हर समय सड़क पर डेरा डाले रहता है. पहले भी कुत्ते कई बच्चों पर हमला कर चुके हैं. इसके अलावा भैंस और बकरियों को भी काटते रहते हैं. कई बार प्रशासन से इन कुत्तों को पकड़वाने की गुहार लगाई जा चुकी है, इसके बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है.

यह भी पढ़ें :सीए हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला बीजेपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख, प्रॉपर्टी हड़पने की थी प्लानिंग

Last Updated : Apr 24, 2023, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details