उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में कोरोना के सात नए मरीजों की पुष्टि, आंकड़ा डेढ़ सौ पार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 154 पहुंच गया है. हालांकि इनमें से 101 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

कोरोना के नए मामले
कोरोना के नए मामले

By

Published : May 17, 2020, 5:57 PM IST

मुरादाबाद: रेड जोन में शामिल मुरादाबाद जिले में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लखनऊ से रविवार को प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना के सात नए मामलों की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीजों में एक नगर निगम कर्मचारी और दो लोग मुंबई से लौटे लोग शामिल हैं. चार मामले पहले से घोषित हॉटस्पॉट क्षेत्रों के हैं. इसके साथ ही जिले में मरीजों की कुल संख्या अब 154 हो गई है. इसमें 9 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

मुरादाबाद में रविवार को कोरोना संक्रमण के सात नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. संक्रमित मरीजों के सम्पर्कों को तलाश कर क्वारंटाइन करने की तैयारी की जा रही है. नगर निगम कर्मी के पॉजिटिव होने के बाद नगर निगम कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच करने का दावा कर रहा है.

जिले में अब तक कोरोना के कुल 154 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इसमें से 9 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. इलाज के बाद स्वस्थ हुए 101 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वर्तमान में कुल 46 मरीजों का इलाज तीन अस्पतालों में किया जा रहा है.

सीएमओ ने रविवार को सात नए मामले आने की पुष्टि की है. साथ ही नए मामलों के आने के बाद उनके परिजनों और संपर्कों की तलाश कर उन्हें क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया शुरू करने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details