मुरादाबाद:PVR मॉल में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी के साथ मॉल के ही सिक्योरिटी गार्ड ने तमंचे के बल पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. दुष्कर्म की घटना में सिक्योरिटी गार्ड का साथ सुपरवाइजर और हाउस कीपर ने भी दिया था. पीड़िता के पति की बीमारी की वजह से नौकरी चली गयी थी. इस वजह से पीड़िता 1 जनवरी को PVR मॉल में नौकरी करने गयी थी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया.
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में PVR मॉल में काम करने वाली एक महिला ने थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी. जिसमें बताया गया कि उसके साथ मॉल के सिक्योरिटी गार्ड ने चेंजिंग रूम में तमंचे के बल पर दुष्कर्म (Security guard raped woman in Moradabad) किया. इस काम मॉल का सुपरवाइजर और हाउस कीपर भी शामिल था. मझोला थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि पति की बीमारी की वजह से उनकी नौकरी छूट गयी थी. घर चलाने के लिए वो 1 जनवरी से PVR मॉल में काम करने गयी थी. पहले ही दिन से मॉल का सुपरवाइजर नवनीत और हाउस कीपर गुड्डू उस पर बुरी नजर रखने लगा. कई बार फोन पर अश्लील बातें भी कीं. गलत काम करने का के बार दबाव बनाने लगा.
महिला की शिकायत के अनुसार, मॉल में काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड रोहताश उसे पीछे लग गया. 27 फरवरी को जब वह मॉल में काम करने के लिए पहुंची, तो वह चेंजिंग रूम में कपड़े चेंज करने गयी. चेंजिंग रूम में पहले से मौजूद रोहताश ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया. यह बात किसी से भी बताने पर पति को जान से मारने की धमकी दी. दुष्कर्म के समय चेंजिंग रूम के बाहर गुड्डू मौजूद था.