मुरादाबाद:जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के बावजूद स्थानीय युवक सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. एसडीएम ने सड़क पर बिना मास्क पहने घूम रहे युवकों को पकड़ कर उठक-बैठक कराई. साथ ही सख्त चेतावनी देकर छोड़ा दिया. मुरादाबाद जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते इसे रेड जोन में रखा गया है. प्रशासन के तमाम अपीलों के बाद भी लोग खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहें है और सड़कों पर नजर आ रहे हैं.
एसडीएम ने युवकों से लगवाई उठक बैठक. जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र में एसडीएम द्वारा स्थानीय युवकों को उठक-बैठक लगाने का मामला सामने आया है. दरअसल, लॉकडाउन का पालन करने के लिए क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे एसडीएम बिलारी को बड़ी संख्या में सड़कों पर घूमते युवा नजर आए, जिन्होंने मास्क नहीं पहन रखा था. एसडीएम बिलारी द्वारा सड़कों पर घूमने की वजह पूछी गयी तो युवक कोई जवाब नहीं दे पाए. एसडीएम ने सभी युवकों को कान पकड़कर उठक-बैठक करने को कहा. युवक पुलिस की मौजूदगी में सड़क पर उठक-बैठक करते नजर आए. वहीं सड़क पर युवकों को उठक-बैठक करते देख कई युवा मौके से भागकर घरों में घुस गए. एसडीएम ने नियमों का पालन न करने वाले युवकों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ दिया.
बिलारी के बाजार में सुबह-शाम कई युवा टहलते नजर आते हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन ने अधिकारियों को सख्ती करने के आदेश दिए है. अधिकारियों ने पुलिस और प्रशासन की अलग अलग टीमें गठित की हैं, जो क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.
मुरादाबाद: 17 मरीजों ने कोरोना से जीती जंग, पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत
मुरादाबाद जनपद रेड जोन में शामिल है और यहां वर्तमान में कोरोना के 63 सक्रिय मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन लोग अभी भी कोरोना के खतरे को गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं.