उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: लॉकडाउन के दौरान स्कूल रेडियो पर बच्चे सुना रहे दादी नानी के नुस्खे - moradabad lockdown

मुरादाबाद जनपद का शिरडी साईं पब्लिक स्कूल लॉकडाउन के दौरान बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने के साथ उनकी प्रतिभा को निखारने का काम कर रहा है. स्कूल के बच्चों से अपने घर में रहकर दादी नानी से बातचीत कर उनके नुस्खे की रिकॉर्डिंग को रेडियो प्रोग्राम बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है.

बच्चों के लिए तैयार रेडियो प्रोग्राम
बच्चों के लिए तैयार रेडियो प्रोग्राम

By

Published : May 16, 2020, 5:10 AM IST

मुरादाबाद: कोरोना लॉकडाउन के चलते सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं. इस दौरान बच्चों की पढ़ाई के लिए कई स्कूल ऑनलाइन शिक्षा दे रहें हैं. वहीं जनपद में एक निजी स्कूल ने ऑनलाइन पढ़ाई के साथ एक अनोखा प्रयास शुरू किया है. स्कूल ने बच्चों की रचनात्मक क्षमता को निखारने के लिए रेडियो कार्यक्रम शुरू किया है.

इस रेडियो कार्यक्रम में बच्चों की ओर से तैयार कार्यक्रम प्रसारित किए जाते हैं. इस रेडियो कार्यक्रम में बच्चे घरों में रहकर अपनी दादी-नानी से बात कर उनके नुस्खे जानते हैं और इस बातचीत की रिकॉर्डिंग स्कूल को भेजी जाती है. स्कूल में इस बातचीत का रेडियो कार्यक्रम बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जाता है.

जनपद के शिरडी साईं पब्लिक स्कूल की एक पहल आजकल चर्चाओं में है. स्कूल की ओर से पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की रचनात्मक क्षमता को निखारने का काम किया जा रहा है. बच्चे रोजाना स्कूल रेडियो के लिए कविताएं, कहानियां और अन्य रोचक जानकारी रिकॉर्ड कर भेजते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details