मुरादाबाद: सट्टा क्वीन हसीना को नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में अदालत ने मंगलवार को 20 वर्ष की सजा सुनाई. हसीना के खिलाफ अलग-अलग थानों में हत्या समेत 25 मुकदमे दर्ज हैं. हसीना शहर में सट्टा किंग के नाम से मशहूर रहे बिट्टू की बहन है. हसीना का पूरे शहर में सट्टा और नशीले पदार्थ का कारोबार चल रहा था.
तत्कालीन औषधि निरीक्षक नरेश मोहन दीपक ने 9 अगस्त 2019 को मझोला थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया था. गोपनीय जानकारी के अनुसार मझोला के मीना नगर जयंतीपुर स्थित एक घर में हसीना नाम की महिला के नशीले पदार्थ बेचने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर औषधि निरीक्षक ने तत्कालीन जयंतीपुर पुलिस चौकी इंचार्ज कपिल कुमार को सूचना दी. सूचना के आधार पर ही पुलिस अफसरों के साथ मिलकर हसीना के घर पर दबिश दी गई. पुलिस ने हसीना के पास से 69 नशे के इंजेक्शन, 480 कैप्सूल, भारी मात्रा में चरस और अन्य नशे की सामग्री बरामद की थी. माल बरामदगी के आधार पर मझोला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मुकदमे की सुनवाई विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस कोर्ट ज्ञानेंद्र सिंह यादव की अदालत में चल रही थी.