मुरादाबाद: मुरादाबाद लोकसभा सीट से सांसद एसटी हसन ने मंगलवार को एक विवादित टिप्पणी की. मुरादाबाद तहसील में धरना प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सपा सांसद ने कहा कि वर्तमान समय में पार्लियामेंट के अंदर जाने पर उनका सिर शर्म से झुक जाता है. एसटी हसन ने कहा कि जब भी वो संसद में जाते हैं तो ऐसा लगता है जैसे वो किसी धार्मिक जलसे के कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं.
सपा सांसद एसटी हसन का विवादित बयान. सपा सांसद का विवादित बयान
मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन ने मंगलवार को एक धरना प्रदर्शन के दौरान विवादित बयान देकर सबको हैरान कर दिया. दरअसल, कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए एसटी हसन ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. अपने भाषण के दौरान वह देश की सबसे बड़ी पंचायत पर भी टिप्पणी करने से नहीं चूके. सपा सांसद के मुताबिक आज की संसद का जो हाल है वह इससे पहले कभी नहीं था.
सांसद ने कहा कि संसद में जाते ही उनका सिर शर्म से झुक जाता है. देश की सबसे बड़ी पंचायत में जाकर उन्हें लगता है कि वह किसी धार्मिक जलसे में शामिल होने आए हैं. एसटी हसन ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने पर सवाल उठाने के साथ ही पिछले साल अमरोहा में एनआईए द्वारा मुस्लिम युवकों की गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाया. उन्होंने सरकार पर मुस्लिम युवकों को फर्जी मामले में फंसाने का भी आरोप लगाया.
इसे भी पढ़ें:-मुरादाबाद में 'एक जनपद एक उत्पाद' योजना के जरिये हस्तशिल्प उद्योग में महिलाओं की एंट्री
सांसद एसटी हसन ने अपने सम्बोधन में सरकार द्वारा तीन तलाक कानून थोपे जाने का जिक्र करते हुए इसे देश के लिए गलत कदम करार दिया. एसटी हसन ने रामपुर सांसद आजम खां के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर भी सवाल उठाए और कहा कि एक शरीफ आदमी पर ऐसे आरोप लगाए गए हैं, जो समझ से परे है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नफरतों का सौदागर बनकर समाज को बांट रही है और असल मुद्दों से ध्यान हटाकर नफरत की राजनीति से लोगों को बहका रही है.