मुरादाबादः आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर ई-रिक्शा साईकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि इस रैली के जरिए लोगों को ये मैसेज देना है कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद अगर आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने का मौका मिला तो हर परिवार को 3 सौ यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. इसके साथ ही लोगों के बकाया बिजली के बिलों की होली जलाई जाएगी. किसानों को भी मुफ्त बिजली मिलेगी.
उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कोई भी राजनीतिक पार्टी मौका नहीं छोड़ना चाहती है. 28 सितंबर को मुरादाबाद में आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम रद्द कर 2 अक्टूबर को गांधी जयंती को आने का कार्यक्रम रखा. गांधी जयंती पर संजय सिंह ने कंपनी बाग स्थित गांधी पार्क पहुंचकर महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर मुरादाबाद शहर विधानसभा 28 से आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी एपी सिंह भी अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहे. संजय सिंह ने ई-रिक्शा रैली को झंड़ी दिखाकर पूरी रवाना किया.