मुरादाबाद:जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है. संक्रमण रोकने के हरसम्भव उपाय किये जा रहे हैं. मुरादाबाद कचहरी परिसर में बुधवार को सैनिटाइजेशन टनल स्थापित की गई. कचहरी गेट पर स्थापित इस टनल से गुजरने के बाद ही कार्यालयों में प्रवेश की इजाजत होगी. प्रशासन ने कचहरी परिसर के तीन प्रवेश द्वारों पर टनल स्थापित करने का निर्णय लिया है.
कोरोना से जंग : मुरादाबाद कचहरी परिसर में लगाई गई सैनिटाइजेशन टनल - coronavirus in uttar pradesh
मुरादाबाद जिला प्रशासन ने कचहरी परिसर में कोरोना से बचाव के लिए 3 सैनिटाइजेशन टनल तैयार करने का निर्णय लिया है. कचहरी आने वाले सभी लोगों को इस टनल से गुजरने के बाद ही कार्यालयों में जाने की अनुमति दी जाएगी.
जनपद में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद शहर के ज्यादातर क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. कचहरी परिसर में हर रोज बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग जरूरी काम से पहुंचते हैं, जिससे कर्मियों में भी संक्रमण को लेकर खतरा बना रहता है. सैनिटाइजेशन टनल स्थापित होने के बाद कचहरी परिसर में काम करने वाले कर्मचारी राहत महसूस कर रहे हैं.
जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यरत कर्मियों ने टनल शुरू होने को बढ़िया कदम करार दिया है साथ ही इससे कोरोना संक्रमण रोकने में मदद मिलने का दावा किया है. कोरोना के खतरे के बीच हर रोज नए मामले सामने आने के बाद सरकारी कार्यालयों में कार्यरत स्टाफ भी खतरे की जद में हैं. सैनिटाइजेशन टनल इस खतरे को कई गुना कम करने में सहायक साबित होगी.