उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: समाजवादी पार्टी यूथ फ्रंट ने कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन - मुरादाबाद न्यूज

यूपी के मुरादाबाद जिले में समाजवादी पार्टी यूथ फ्रंट ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा.

moradabad news
सपा यूथ फ्रंट ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 14, 2020, 3:14 PM IST

मुरादाबाद: समाजवादी पार्टी यूथ फ्रंट ने बेहाल किसानों, महंगाई, शिक्षा, निजीकरण, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, आरक्षण, बीएड प्रवेश परीक्षा में दलित छात्रों के निःशुल्क प्रवेश पर रोक आदि मुद्दों को लेकर कलक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा. इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कलक्ट्रेट पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर रखी थी.


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के चारो यूथ फ्रंट ने प्रदेश की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा. समाजवादी यूथ फ्रंट के कार्यकर्ता सपा कार्यालय पर एकत्र हुए, जिसके बाद पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट पर पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमीन पर लेटकर योगी सरकार गो बैक के नारे भी लगाए.

सपा यूथ फ्रंट ने किया प्रदर्शन


समाजवादी पार्टी यूनियन सभा के जिलाध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि आज समाजवादी पार्टी यूथ ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर यह प्रदर्शन किया जा रहा है. आज प्रदेश में जो हालात है और जिस तरह की कार्यशैली प्रदेश सरकार अपना रही है, वह किसी भी वर्ग के हित में नहीं है. प्रदेश का युवा बेरोजगार है. किसान अध्यादेश के लिए अपनी आवाज उठा रहा है, तो उन पर लाठी चार्ज किया जा रहा है. महिलाओं के साथ जो प्रदेश के अंदर हो रहा है, वह किसी से छिपा नहीं है. बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, शिक्षा और महंगाई से प्रदेश के लोगों में निराशा है.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार पुलिस विभाग के कर्मचारियों को 50 साल की उम्र में रिटायर कर रही है. इस सरकार में किसी भी विभाग में कोई सरकारी नोकरी नहीं निकाली गई है. सरकार संविदा के आधार पर सरकारी नौकरी की बात कर रही है. प्रदेश की सरकार बुरी तरह से जनता का उत्पीड़न कर रही है. इन सभी मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details