मुरादाबाद: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर गुरुवार को जिले की अलग-अलग दरगाहों से जुड़े सज्जाद्दनसिनो ने एक साथ जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना का पहला टीका लगवाया. ऐसा करके उन्होंने देशभर के मुस्लिमों को बड़ा संदेश देते हुए कहा कि किसी भी बहकावे में न आकर नियमानुसार कोरोना की वैक्सीन लगवाएं और वैक्सिनेशन में अपनी भागीदारी साबित करें. डिस्ट्रिक्ट सर्विलेंस ऑफिसर ने बताया कि गुरुवार से 45 साल से ऊपर के लोगों को भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा.
दरगाहों के सज्जाद्दनसी ने लगवाया कोरोना का पहला टीका - दरगाहों के सज्जाद्दनसी ने लगवाया कोरोना का पहला टीका
यूपी के मुरादाबाद में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए अलग-अलग दरगाहों से जुड़े सज्जाद्दनसिनो ने कोरोना का पहला टीका लगवाया. उन्होंने मुस्लिमों को बड़ा संदेश देते हुए कहा कि किसी भी बहकावे में न आकर नियमानुसार कोरोना की वैक्सीन लगवाएं.
कोरोना के टीके को लेकर किसी के बहकावे में न आएं
सज्जादा नाशीन दरगाह शाह मुकम्मल साहब और कर्मिनाल ऑल इंडिया खानखाहे एकता मिशन के सय्यद शिवली मियां ने बताया कि उन्हें यहां प्रशासन की तरफ से कोरोना का टीका लगवाने के लिए कहा गया था. उन्होंने कहा कि वह समाज को पॉजिटिव मैसेज देना चाह रहे हैं. जिससे लोग किसी तरह के बहकावे में न आएं और अस्पताल आकर यहां वेक्सिनेशन कराएं.
45 साल से ऊपर के लोगों को भी कोरोना का टीका लगना शुरू
डॉक्टर दिनेश कुमार प्रेमी डिस्ट्रिक्ट सर्विलेंस ऑफिसर ने बताया कि 1 अप्रैल 2021 को भारत सरकार द्वारा 45 वर्ष से ऊपर के जितने भी लोग हैं सबको टीका लगाया जा रहा है. इस संबंध में खान खाहे एकता मिशन की तरफ से सैयद सिबलि मियां जी नवाब हयात उल्ला खां प्रमुख दरगाह के जितने भी सज्जाद हैं सब लोग टीकाकरण के लिए आए हैं.