उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में डबल मर्डर: अज्ञात बदमाशों ने साधु और युवक की बेरहमी से की हत्या

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया. अज्ञात बदमाशों ने साधु और युवक की बेरहमी से हत्या कर दी.

मुरादाबाद में डबल मर्डर.

By

Published : Oct 28, 2019, 12:19 PM IST

मुरादाबाद: जनपद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब साधुनगर स्थित श्मशान घाट पर रह रहे साधु और युवक की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. एक साथ दो लोगों की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

जानकारी देते एसपी देहात.

बदमाशों ने भारी चीज से दोनों लोगों के सिर पर गम्भीर वार किए थे, जिससे दोनों की मौत हो गई. मृतक साधु श्मशान घाट पर देखरेख का काम करता था जबकि युवक की कोई जानकारी पुलिस के पास नहीं है. शुरुआती जांच में घटना के पीछे तंत्र- मंत्र करने के दौरान विवाद की आशंका जताई जा रही है.

ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के साधुनगर में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब स्थानीय लोगों को श्मशान घाट में दो लोगों की हत्या की जानकारी मिली. दीपावली की रात अज्ञात बदमाशों ने श्मशान घाट में रहने वाले साधु और एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: ...कहीं दीप जले हैं तो कहीं जल रहे हैं बुजुर्गों के दिल

श्मशान घाट के फर्श पर पड़े दोनों शवों पर चोट के गम्भीर निशान है और दोनों के सिर पर भारी चीज से वार किए गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए है. पुलिस अधिकारियों ने तीन टीमें बदमाशों की तलाश में लगाई है.

घटना से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा. साधु के साथ रह रहे मृतक युवक की शिनाख्त के भी प्रयास किए जा रहे हैं.

-उदय शंकर, एसपी देहात

दीपावली की रात डबल मर्डर की घटना के चलते तांत्रिक क्रिया के होने की आशंका जताई जा रही है. लिहाजा पुलिस अधिकारी हर पहलू की जांच का दावा कर रहे हैं.

पुलिस अधिकारी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रहे हैं. वहीं घटना के पीछे की असली वजह भी तलाश की जा रही है. ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में इससे पहले भी डबल मर्डर की घटना हो चुकी है, जिसका आज तक खुलासा नहीं हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details