उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने खून से पीएम मोदी को लिखा खत... - restoration of old pension

मुरादाबाद में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने खून से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, पंचायतीराज मंत्री और प्रमुख सचिव को खत लिखकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई.

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने खून से पीएम मोदी को लिखा खत.
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने खून से पीएम मोदी को लिखा खत.

By

Published : Dec 22, 2021, 4:36 PM IST

मुरादाबादःउत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने खून से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, पंचायतीराज मंत्री और प्रमुख सचिव को खत लिखकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई. कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार हमारी पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो 2022 के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में प्रदेश सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

इस बारे में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिला महामंत्री मुकेश कुमार वाल्मीकि का कहना है कि कलेक्ट्रेट पर शांतिपूर्ण तरीके से जो धरना प्रदर्शन किया है उसका मकसद यह है कि हम किसी तरीके से हाय तौबा नहीं करना चाहते. हम सरकार को शांतिपूर्ण संदेश देना चाहते हैं. हमने खून से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, पंचायती राज मंत्री और प्रमुख सचिव को खत लिखा है.

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने खून से पीएम मोदी को लिखा खत.

ये भी पढ़ेंः लव जिहाद मामले में पहला फैसला, कानपुर कोर्ट ने दोषी को सुनाई 10 साल की सजा


उनका कहना है कि पुरानी पेंशन हम लोगों की बुढ़ापे की लाठी है, उसे बहाल किया जाए. संसद और विधानसभा में बैठे सांसद, विधायक एक बार चुनने के बाद आजीवन पेंशन पाते हैं. हम लोग राज्य कर्मचारी है. 60 साल अपनी जिंदगी के सरकार को दे देते है लेकिन हमको पेंशन से वंचित किया जा रहा है, जो हमारे हित में नहीं हैं. अभी तक हमारी किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है.

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने खून से पीएम मोदी को लिखा खत.


चेतावनी दी कि अगर पुरानी पेंशन बहाली नही होती है तो 2022 के चुनाव में हम दिखा देंगे. साथ ही कहा कि अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम इस सरकार को नहीं चाहेंगे. इस सरकार को हमारा पूरा वाल्मीकि समाज नकार देगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details