मुरादाबाद:चार दिन के प्रवास पर बुधवार रात मुरादाबाद पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन राव भागवत ने गुरुवार को जिज्ञासा सत्र में सांसदों के प्रश्नों का उत्तर दिए. सूत्रों के हवाले से जनसंख्या नियंत्रण कानून पर प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि संघ की आगामी योजना दो बच्चों का कानून है. उन्होंने कहा है कि ऐसा संघ का मत है. इस पर फैसला सरकार को लेना है, लेकिन इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
जनसंख्या नियंत्रण कानून बना तो देश विकास के रास्ते पर चलेगा: मोहन भागवत
यूपी के मुरादाबाद पहुंचे आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की वकालत की. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होने से देश विकास के रास्ते पर चलेगा.
आरआरएस प्रमुख मोहन भागवत ने एमआईटी के सभागार में 40 पदाधिकारियों के साथ बैठक ली. बैठक बिल्कुल गुप्त रही यह भी जानकारी नहीं हो पाई कि इस बैठक में कौन-कौन लोग शामिल हुए. बैठक के दौरान भागवत ने लोगों के प्रश्नों के उत्तर दिए. संघ के भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक एक संघ के पदाधिकारी द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सवाल पूछे जाने पर मोहन भागवत ने कहा कि संघ जनसंख्या नियंत्रण कानून के पक्ष में है, लेकिन कानून का मसौदा सरकार को बनाना है. अगर जनसंख्या नियंत्रण कानून बना तो देश विकास के मार्गों पर चलेगा.
वहीं राम मंदिर निर्माण में संघ की क्या भूमिका रहेगी इस पर मोहन भागवत ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का निर्माण होता है. ट्रस्ट बनने के बाद राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होते ही संघ का काम पूरा हो जाएगा और संघ खुद उससे अलग कर लेगा. इस पूरे मामले में संघ की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.