मुरादाबाद: घटना रात करीब एक बजे की है. यहां जोरदार बारिश के चलते एक मकान की छत भर भराकर गिर गई. मकान की छत के नीचे दबने से तीन लोग घायल हो गए.
- कटघर थाना क्षेत्र के सीतापुरी डबल फाटक निवासी अर्जुन पीतल फर्म में पैकिंग का काम करता है.
- परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मकान की छत कच्ची थी.
- अर्जुन, अपने भाइयों और मां के साथ गुरुवार की रात घर में सो रहा था.
- रात से तेज बारिश के चलते उनके कच्चे मकान की छत भर भराकर गिर गई.
- छत गिरने से दोनों सगे भाई समेत एक ममेरा भाई विकेश घायल हो गया.
- आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.