मुरादाबाद: जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रविवार सुबह बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. कांठ रोड स्थित पॉश कॉलोनी के सामने लगे पंजाब नेशनल बैंक एटीएम में पहुंचे बदमाश लगभग 17 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर एटीएम मशीन काटकर उसमें रखी नगदी लूटी. घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग कब्जे में ली है.
मुरादाबाद: कार सवार बदमाशों ने एटीएम से की 17 लाख की लूट
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बदमाश एटीएम से 17 लाख की लूटकर फरार हो गए. रविवार की सुबह मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है.
कांठ रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में रविवार सुबह लाखों रुपये की चोरी से हड़कम्प मच गया. बैंक एटीएम मशीन को काटकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी रविवार की सुबह बैंक अधिकारियों ने पुलिस को दी. इसके बाद आलाधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया. साथ ही बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमों को रवाना किया गया है. बैंक अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एटीएम में शनिवार देर शाम को 17 लाख रुपये रखे गए थे. वहीं रविवार सुबह बदमाश लगभग 16 लाख 64 हजार रुपये चोरी कर ले गए हैं.
एटीएम की सुरक्षा में तैनात गार्ड के मुताबिक रविवार सुबह कार सवार चार युवक एटीएम में पहुंचे. इनमें से एक युवक ने एटीएम कक्ष का दरवाजा अंदर से बन्द कर लिया. गार्ड के विरोध करने पर अन्य युवकों ने गार्ड का मोबाइल छीनकर उसे बंधक बना लिया. कुछ देर बाद एटीएम में रखी नगदी लेकर चारों आरोपी कार से फरार हो गए. गार्ड ने किसी तरह बैंक अधिकारियों को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.