मुरादाबाद: जिले के कुन्दरकी थाना क्षेत्र में दो अज्ञात बदमाश एक किसान से दिनदहाड़े 31 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
बातों में फंसाकर उड़ाएं रुपये
- मामला कुन्दरकी थाना क्षेत्र का है.
- इमरतपुर इलाके के रहने वाले किसान अब्बास बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे थे.
- बैंक के बाहर बदमाशों ने अब्बास से कहा कि उनके पास चोरी किये गए दो लाख रूपये है, जिसे वो बैंक में खाता खोलकर उसमे जमा करना चाहते है.
- खाता खोलने के लिए उन्हें गारंटर चाहिए, लेकिन अब्बास ने मना कर दिया.
- किसान को दोनों बदमाशों ने अपनी बातों में लगा लिया और 31 हजार लूटकर भाग गए.
- सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.