मुरादाबाद: जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गरीब रिक्शा चालक ने अपने दो महीने के बच्चे को महज 49 हजार रुपये में एक दम्पति को बेच दिया. बच्चे की मां ने जब पड़ोसियों को मामले की जानकारी दी तो पड़ोसियों ने बच्चा खरीदने वाले दम्पति पर दबाव बनाकर बच्चा वापस दिला दिया. रिक्शा चालक के मुताबिक बच्चों की परवरिश के लिए वह ई-रिक्शा खरीदना चाह रहा था, लेकिन पैसे न होने के चलते उसने मजबूरी में बच्चे को बेच दिया. पुलिस के मुताबिक मामले में किसी भी पक्ष द्वारा शिकायत नहीं की गई है.
49 हजार रुपये में बच्चे का सौदा
बिलारी थाना क्षेत्र स्थित फुलावर रोड किनारे रहने वाले रिक्शा चालक द्वारा अपने दो महीने के बच्चे को बेचने का मामला सामने आने के बाद लोग हैरान हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक रिक्शा चालक की पत्नी ने दो महीने पहले एक बेटे को जन्म दिया था, लेकिन गरीबी के चलते बच्चे के पालन-पोषण की चिंता परिजनों को सता रही थी. दम्पति के पहले से दो बेटे हैं. एक रिश्तेदार ने नवजात बच्चे का सौदा एक निसंतान दम्पति से करवा दिया. रिक्शा चालक सड़कों पर चलने वाले सामान्य रिक्शे से जिंदगी चला रहा था और काफी समय से ई-रिक्शा खरीदने की सोच रहा था. पैसों की किल्लत के चलते ई-रिक्शा खरीदना सम्भव नहीं था. इसलिए 49 हजार रुपये मिलने पर वह बच्चे को बेचने के लिए तैयार हो गया.