उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: रिक्शा चालक ने 49 हजार रुपये में बेच दिया जिगर का टुकड़ा - दो माह के बच्चे का सौदा

यूपी के मुरादाबाद जिले में एक गरीब रिक्शा चालक ने अपने दो माह के बच्चे को महज 49 हजार रुपये में बेच दिया था. वहीं जब बच्चे की मां ने पड़ोसियों को मामले की जानकारी दी तो पड़ोसियों ने बच्चा खरीदने वाले दम्पति पर दबाव बनाकर बच्चा वापस दिला दिया. रिक्शा चालक ने बताया कि बच्चों की परवरिश के लिए वह ई-रिक्शा खरीदना चाह रहा था.

गरीबी के चलते पिता ने बेचा दो माह के बेटे को
गरीबी के चलते पिता ने बेचा दो माह के बेटे को

By

Published : Sep 7, 2020, 9:14 PM IST

मुरादाबाद: जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गरीब रिक्शा चालक ने अपने दो महीने के बच्चे को महज 49 हजार रुपये में एक दम्पति को बेच दिया. बच्चे की मां ने जब पड़ोसियों को मामले की जानकारी दी तो पड़ोसियों ने बच्चा खरीदने वाले दम्पति पर दबाव बनाकर बच्चा वापस दिला दिया. रिक्शा चालक के मुताबिक बच्चों की परवरिश के लिए वह ई-रिक्शा खरीदना चाह रहा था, लेकिन पैसे न होने के चलते उसने मजबूरी में बच्चे को बेच दिया. पुलिस के मुताबिक मामले में किसी भी पक्ष द्वारा शिकायत नहीं की गई है.

49 हजार रुपये में बच्चे का सौदा
बिलारी थाना क्षेत्र स्थित फुलावर रोड किनारे रहने वाले रिक्शा चालक द्वारा अपने दो महीने के बच्चे को बेचने का मामला सामने आने के बाद लोग हैरान हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक रिक्शा चालक की पत्नी ने दो महीने पहले एक बेटे को जन्म दिया था, लेकिन गरीबी के चलते बच्चे के पालन-पोषण की चिंता परिजनों को सता रही थी. दम्पति के पहले से दो बेटे हैं. एक रिश्तेदार ने नवजात बच्चे का सौदा एक निसंतान दम्पति से करवा दिया. रिक्शा चालक सड़कों पर चलने वाले सामान्य रिक्शे से जिंदगी चला रहा था और काफी समय से ई-रिक्शा खरीदने की सोच रहा था. पैसों की किल्लत के चलते ई-रिक्शा खरीदना सम्भव नहीं था. इसलिए 49 हजार रुपये मिलने पर वह बच्चे को बेचने के लिए तैयार हो गया.

पड़ोसियों ने दिलवाया बच्चा वापस
जनपद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में रहने वाले दम्पति ने बच्चा खरीदने के बाद उसका पालन-पोषण शुरू कर दिया, लेकिन नवजात बच्चे की मां अपने बच्चे के लिए तड़पने लगी. पड़ोसियों को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने रिक्शा चालक से बच्चे को लेकर सवाल पूछे. इसके बाद बच्चे को निसंतान दम्पति को दिए जाने की बात सामने आई. पड़ोसियों ने रिक्शा चालक के रिश्तेदार से बातचीत कर बच्चा वापस लाने को कहा. इसके बाद आपसी समझौते के आधार पर बच्चा वापस अपने घर पहुंच गया. बिलारी से सपा विधायक हाजी फहीम ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार से सम्पर्क कर मदद करने का आश्वासन भी दिया है.

मजबूर होकर पिता ने उठाया था कदम
दो महीने के मासूम को बेचने की इस घटना के बाद पड़ोसी भी हैरान हैं. गरीबी के चलते बच्चे को बेचने वाले रिक्शा चालक ने आधी रकम वापस लौटा दी है. साथ ही बाकी रकम जल्द वापस करने का आश्वासन दिया है. पुलिस के मुताबिक मामले को लेकर थाने में कोई शिकायत नहीं की गई और न ही परिजनों ने कोई सूचना दी. अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details