मुरादाबाद:जिन लोगों के पास खेती या आवास योग्य जमीन नहीं उन्हें सरकार द्वारा जमीन का पट्टा दिया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग या सामान्य वर्ग में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रहें हो और भूमिहीन हों. ऐसे लोगों को योगी सरकार 'भूमि सुधार कार्यक्रम' के तहत जमीन देकर भूमिधर बना रही है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक सौ हेक्टेयर से अधिक जमीन देकर भूमिहीनों को भूमिधर बनाया जा चुका है.
क्या है योजना
उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन आने वाले राजस्व विभाग के द्वारा ग्राम समाज की कृषि योग्य भूमि पट्टे पर आवंटित करने के लिए सशस्त्र बल में सक्रिय सेवा में रहते हुए शहीद हुए व्यक्तियों के परिवारजनों को प्रथम वरीयता के तहत आवंटित की जा रही है. उसी तरह सेना में रहते हुए पूर्णतया दिव्यांग होने वाले सैनिकों को द्वितीय वरीयता. इसके बाद भूमिहीन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़े वर्ग के भूमिहीन कृषि श्रमिकों या गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले सामान्य वर्ग के व्यक्तियों को वरीयता प्रदान करते हुए जमीन दी जा रही है.