उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम के दस्ते से जुड़े रिटायर्ड फौजी

मुरादाबाद नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान में सेना के रिटायर्ड जवानों को शामिल किया है. नगर निगम का दावा है कि दल के गठन के बाद अभियान में तेजी आई है.

etv bharat
अतिक्रमण हटाओ अभियान से जुड़े सेना के जवान.

By

Published : Jan 21, 2020, 7:59 PM IST

मुरादाबाद:नगर निगम की सम्पतियों से अतिक्रमण हटाने के लिए सेना के रिटायर्ड जवानों की मदद ली जा रही है. मुरादाबाद नगर निगम ने अपने प्रवर्तन दल में सेना के रिटायर्ड अधिकारियों और जवानों को शामिल किया है, जिनकी कमान रिटायर्ड कर्नल के हाथों में है. ये सेना के जवान जहां कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद करते हैं, वहीं पुलिस बल मुहैया न होने पर निगम को हो रहीं परेशानी से भी निजात दिला रहे हैं. नगर निगम के अधिकारी इस दल के गठन के बाद 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' में तेजी आने का दावा कर रहे हैं.

अतिक्रमण हटाओ अभियान से जुड़े सेना के जवान.

निगम की टीम में शामिल हुए सेना के रिटायर्ड जवान
प्रदेश सरकार के आदेश के बाद मुरादाबाद नगर निगम ने अपना प्रवर्तन दल तैयार किया है. अतिक्रमण हटाओ अभियान में पुलिस बल की उपलब्धता से जूझ रहे निगम ने रिटायर्ड जवानों को टीम में शामिल किया है. मुरादाबाद नगर निगम द्वारा गठित दल में सेना के रिटायर्ड जवान और अधिकारी शामिल हैं.

कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मिली मदद
नगर निगम टीम के साथ अतिक्रमण हटाने जाने वाले इस दल को निगम द्वारा वाहन और अन्य सुविधाएं प्रदान की गई हैं. प्रवर्तन दल अतिक्रमण हटाने के विरोध को शांत करने के साथ कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद करता है, जिससे निगम ज्यादा तेजी से अपने कार्य कर सकें.

अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई जारी
प्रवर्तन दल प्रमुख रिटायर्ड कर्नल शिवेंद्र शाही ने बताया कि प्रवर्तन दल के गठन से नगर निगम ने अपने अभियानों को गति देना शुरू कर दिया है. निगम सड़कों पर होने वाले अतिक्रमण के साथ अपनी सम्पतियों पर हुए अवैध कब्जे को भी इस दल के माध्यम से कब्जा मुक्त करने की कोशिश में जारी है. सहायक नगर आयुक्त के मुताबिक प्रवर्तन दल बनने के बाद अब निगम किसी अभियान के लिए पुलिस बल पर निर्भर नहीं है और हर रोज प्रवर्तन दल को फील्ड ड्यूटी के लिए भेजा जाता है. निगम को उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में जमीनों से अवैध कब्जा हट जाएगा और यह जमीन वापस निगम को मिल जाएंगी.

सहायक नगर आयुक्त ने दी जानकारी
सहायक नगर आयुक्त गम्भीर सिंह का कहना है कि सेना के रिटायर्ड जवानों के सहारे प्रवर्तन दल नगर निगम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका में है. सीमाओं पर हथियारों के साथ दुश्मन का मुकाबला करने वाले सेना के जवान अब भूमाफियाओं के मुकाबले खड़े हैं. देखना होगा कि आने वाले समय में निगम को इस नए प्रयोग से कितना फायदा पहुंचता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details