मुरादाबाद :यूपी में साढ़े चार साल पूरे होने पर बीजेपी उत्सव मना रही है. बीजेपी की योगी सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों के जरिए बीजेपी जनता के बीच अपनी उपलब्धियों का बखान कर रही है. इसी क्रम में रविवार को मुरादाबाद में बीजेपी ने यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद सैयद जफर इस्लाम मुरादाबाद पहुचे.
इस मौके पर सैयद जफर इस्लाम ने यूपी सरकार की उपलब्धियों का गुणगान करते हुए बिपक्षी दलों को घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकारों ने जनता के लिए कभी कुछ नहीं किया. जनता के हित के लिए जो भी विकास कार्य हुए हैं, वह सिर्फ बीजेपी की सरकार में हुए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा, कि कांग्रेस ने जनता के लिए कुछ नहीं किया. कांग्रेस ने सिर्फ परिवारवाद की राजनीति की है, उसने हमेशा परिवार के लिए कार्य किए हैं.
कांग्रेस अगर जनता के लिए कार्य करती, तो जनता कांग्रेस का हाथ नहीं छोड़ती. उन्होंने कहा बीजेपी जो भी कार्य कर रही है सभी जनता के लिए कर रही है. जनता के लिए कार्य करना ही हमारा लक्ष्य है. राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने प्रदेश और मुरादाबाद में जन कल्याण के लिए अनगिनत विकास कार्य किए हैं. सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार में यूपी में कोई विकास नहीं हुआ. इन सभी दलों ने प्रदेश को बीमारू राज्य बनाया है.