उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महान दल की आभार रैली में पहुंचे राज बब्बर, PM मोदी पर बोला जोरदार हमला - moradabad news

मुरादाबाद के रामलीला ग्राउंड में महान दल की तरफ से रविवार को कांग्रेस के लिए आभार रैली का आयोजन किया गया. रैली में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.

मुरादाबाद

By

Published : Feb 24, 2019, 9:10 PM IST

मुरादाबाद: महान दल और कांग्रेस के गठबधंन के बाद मुरादाबाद में महान दल के द्वारा आभार रैली का आयोजन किया गया. रैली में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जहां देश के जवानों के जिस्म के टुकड़ों को बीना जा रहा था वहीं देश के प्रधानमंत्री अपने कपड़े बदल रहे थे. शूटिंग कर रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की हिम्मत नहीं है कि वह पाकिस्तान का कुछ बिगाड़ सके, क्योंकि अडानी पाकिस्तान को बिजली बेचता है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर.

मुरादाबाद के रामलीला ग्राउंड में महान दल की तरफ से रविवार को कांग्रेस के लिए आभार रैली का आयोजन किया गया. रैली में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित हम लोग प्रदेश के शहीदों के घर गए. उत्तर प्रदेश के 12 जवानों ने अपनी शहादत दी. जब यह घटना हुई उसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री अपने कपड़े बदल रही थे. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में वह घड़ियाल देख रहे थे. एक विदेशी चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे.

राज बब्बर ने कहा कि मोदी ने पांच बजे चुनावी भाषण का आगाज भी किया, लेकिन 3 घंटे तक प्रधानमंत्री महोदय को याद नहीं आया कि आप शहीदों को श्रद्धांजलि भी दे देते. आपके दिलों में उनके लिए कोई कदर नहीं थी. साढे तीन घंटे पहले लोग उन शहीदों को जिस्म के टुकड़ों को बटोरने में लगे हुए थे और प्रधानमंत्री अपने कपड़े बदलने में लगे हुए थे. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को तय करना होगा कि गद्दार कौन है. शहादत देने वाला सिपाही, वर्दी पहनने वाला सिपाही या कपड़े बदलने वाला व्यक्ति जो ऊंची कुर्सियों पर बैठा हुआ है.

राज बब्बर ने कहा कि तुम्हारी हिम्मत नहीं है कि तुम पाकिस्तान के साथ कोई छेड़छाड़ भी करो. इसलिए नहीं कि मेरे देश के जवानों में ताकत नहीं है. उनके अंदर जज्बा नहीं इसलिए नहीं कि यहां का मुसलमान गद्दार हैं, हिंदू कमजोर हैं सिख-इसाई कमजोर हैं. इसलिए क्योंकि पाकिस्तान को जो बिजली बेच रहा है वह अडानी है. अडानी को उंगली उठाने की तुम्हारी हिम्मत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details