उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुरादाबाद: जल संरक्षण को लेकर गम्भीर हुआ रेलवे विभाग, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की तैयारी

By

Published : Aug 4, 2019, 11:58 AM IST

यूपी के मुरादाबाद में उत्तर रेलवे का मुरादाबाद मंडल जल्द ही वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की तैयारी कर रहा है. शुरुआती चरण में मुरादाबाद और बरेली रेलवे स्टेशन पर जल संरक्षण के लिए सिस्टम लगाया जाएगा.

मुरादाबाद रेलवे स्टेशन

मुरादाबाद: जल संरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद सरकारी विभाग भी गम्भीर हुआ है. सरकारी महकमा भी बरसात के जल को संरक्षित करने के लिए आगे आ रहा है. जल संरक्षण को लेकर रेलवे ने पहल शुरू कर दी है और जल्द ही मुरादाबाद मंडल के दो रेलवे स्टेशनों पर रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जा रहा है. रेलवे ने मुरादाबाद के साथ बरेली रेलवे स्टेशन को शुरुआती चरण के लिए चुना है, जहां कुछ ही दिनों में स्टेशन परिसर में सिस्टम लगाकर बर्बाद हो रहे पानी को संरक्षित कर भूमिगत जल स्तर बढ़ाने में उपयोग किया जाएगा.

वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की जानकारी देते डीआरएस मुरादाबाद.

रेलवे की जल संरक्षण की पहल -

  • उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा.
  • शुरुआती चरण में मुरादाबाद और बरेली रेलवे स्टेशन पर जल संरक्षण के लिए सिस्टम लगाया जाएगा.
  • रेलवे द्वारा डीआरएम मुरादाबाद कार्यालय के भवन को भी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से जोड़ा जाएगा.
  • डीआरएम ने बताया कि मुरादाबाद मंडल के अन्य रेलवे स्टेशनों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा.
  • डीआरएम ने कहा कि बर्बाद होते जल को संरक्षित करना हमारी प्राथमिकता है.

ट्रेन के डिब्बों और प्लेटफॉर्म की साफ-सफाई में रेलवे को हर रोज कई लीटर पानी बहाना पड़ता है. अधिकारियों के मुताबिक वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के बाद पानी की बचत होगी जिसका फायदा रेलवे को होगा - तरुण प्रकाश, डीआरएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details