मुरादाबाद:ट्रेनों में अकेले सफर कर रही महिला रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने 'मेरी सहेली अभियान' शुरू किया है. महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ के सहयोग से शुरू किए इस अभियान से महिलाओं को काफी मदद मिलने की उम्मीद है. रेलवे द्वारा शुरू किए इस अभियान में आरपीएफ की महिला सुरक्षाकर्मियों की टीम यात्रियों से सम्पर्क कर उन्हें जरूरी सुरक्षा उपायों की जानकारी देगी. साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों में खुद को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी हेल्पलाइन नम्बर मुहैया कराएंगी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अभियान से अकेले सफर करने वाली महिलाओं को आत्मविश्वास मिलेगा. साथ ही आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी.
मेरी सहेली अभियान की शुरुआत रेलवे द्वारा विभिन्न ट्रेनों में किया गया है. उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में मंगलवार शाम को आरपीएफ महिला सुरक्षाकर्मियों ने अभियान की शुरुआत की. इस दौरान ट्रेनों में अकेले सफर करने वाली महिलाओं से सम्पर्क कर जानकारी दी गई. इस अभियान के जरिये जहां रेलवे में अकेले सफर करने वाली महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जाएगी, वहीं उन्हें मुश्किल के समय बचाव के उपायों की जानकारी भी दी जाएगी. आरपीएफ की मेरी सहेली टीम में महिला सुरक्षाकर्मियों को रखा गया है. सफर के दौरान अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं को विभिन्न परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है, लिहाजा महिलाओं को सफर में दिक्कत न हो इसके लिए अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है.